For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 103972512
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: रसद विभाग द्वारा मंगलवार को की गई कार्यवाही में 14 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। |  Ajmer Breaking News: अवैध रूप से निवासरत 03 बांग्लादेशी महिलाओं को किया डिटेन |  Ajmer Breaking News: दरगाह इलाके के खादिम मोहल्ला में लोगों ने बुर्का धारी युवक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले, |  Ajmer Breaking News: आतंकवाद, राष्ट्रवाद और धर्म : समकालीन भारत की चुनौतियाँ विषय पर प्रबुद्धजन गोष्ठी का आयोजन   |  Ajmer Breaking News: अजयमेरु लेडीज़ सोशल सोसाइटी (ALSS) द्वारा नि:शुल्क शुद्ध जल सेवा कार्यक्रम आज हुआ समापन |  Ajmer Breaking News: साइबर ठगों द्वारा नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है, एक वारदात नसीराबाद रोड सात पीपली बालाजी मंदिर के सामने स्थित एसबीआई एटीएम पर घटित हुई |  Ajmer Breaking News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार संभाग मुख्यालय पर संविधान बचाओ के तहत दिया गया धरना, |  Ajmer Breaking News: पुष्कर तीर्थ नगरी में अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण धर्मशाला संस्थान पुष्कर की प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को शांति पूर्वक सम्पन्न हुए। |  Ajmer Breaking News: शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट सिखाने के नाम पर 10 लाख की धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार |  Ajmer Breaking News: अजमेर में निकली भव्य तिरंगा वाहन रैली, बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ आमजन और भूतपूर्व सैनिक भी हुए शामिल, | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: चित्तौड़गढ़ के धुलखेड़ा में दूषित पेयजल से फैला डायरिया, 55 लोग बीमार, एक बुजुर्ग की मौत

राजस्थान न्यूज़: त्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपनगर स्थित धुलखेड़ा गांव में दूषित पेयजल आपूर्ति के चलते उल्टी-दस्त (डायरिया) का प्रकोप फैल गया है। घटना में अब तक 55 ग्रामीण बीमार हो चुके हैं, जिनमें से 31 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 2 की हालत गंभीर होने पर उन्हें चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। इनमें से एक बुजुर्ग शंकरलाल धाकड़ (75) की इलाज के दौरान मौत हो गई है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि पेयजल पाइपलाइन गांव की नालियों से होकर गुज़र रही थी, जिससे गंदा पानी सप्लाई में मिल गया। जलदाय विभाग (PHED) की ओर से हुई जांच में पुष्टि हुई कि नाले के पास से जा रही पाइपलाइन में लीकेज के कारण पानी दूषित हुआ। विभाग ने फिलहाल टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति शुरू कर दी है और स्थायी समाधान के लिए 300 मीटर नई पाइपलाइन डालने की योजना बनाई गई है। चिकित्सा विभाग की टीम ने प्रभावित इलाके में घर-घर जाकर सर्वे किया और सामान्य लक्षण वाले रोगियों को घर पर दवा देकर इलाज किया, जबकि गंभीर रोगियों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वर्तमान में 11 मरीजों का उपचार चल रहा है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले गोपीलाल धाकड़ की भी मौत हुई थी, जिसे लेकर ग्रामीणों और चिकित्सा विभाग की राय अलग-अलग है। ग्रामीण इसे इसी बीमारी से जुड़ी मौत मान रहे हैं, जबकि विभागीय पुष्टि अभी लंबित है।

Read more 20th May 2025

राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक, बाड़मेर और ब्यावर के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई

राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर एक महत्वपूर्ण विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना, एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) के अंतर्गत आवेदनों की स्थिति, कार्मिकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई, बजट घोषणा 2025-26 के क्रियान्वयन हेतु भूमि आवंटन, जनसुनवाई, अवैध खनन सहित कई अन्य प्रमुख विषयों पर गंभीर मंथन और निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री शर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि लापरवाही और ढिलाई को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। योजनाओं की प्रगति, जनहित से जुड़ी प्राथमिकताओं और बजट प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन में कठोर अनुशासन और उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान कुछ प्रशासनिक अधिकारियों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के आदेश दिए गए, जो निम्नलिखित हैं: कार्रवाई विवरण: रामसर, जिला बाड़मेर उपखंड अधिकारी (SDM): APO (Awaiting Posting Orders) और तहसीलदार: APO कर दिया गया। रायपुर, उपखंड ब्यावर उपखंड अधिकारी (SDM): निलंबन (Suspension)और तहसीलदार: APO कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसुनवाई, योजनाओं की निगरानी और जनकल्याण के कामों में शिथिलता प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं के खिलाफ है और ऐसे में संबंधित अधिकारियों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई आवश्यक है।

Read more 20th May 2025

राजस्थान न्यूज़: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा: RTDC की होटल गेस्ट हाउस में सैनिकों को 25% और वीरांगनाओं को 50% की छूट

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों, गौरव सेनानियों और वीरांगनाओं को सम्मान देने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की घोषणा की है। अब ये सभी वर्ग RTDC के होटलों और गेस्ट हाउसों में ठहरने पर विशेष छूट का लाभ ले सकेंगे। सरकार के इस निर्णय के तहत सैनिकों और गौरव सेनानियों को 25% की छूट दी जाएगी, जबकि वीरांगनाओं को 50% तक की विशेष रियायत दी जाएगी। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। छूट का लाभ उठाने के लिए मान्य पहचान पत्र या संबंधित दस्तावेजों को प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। इस महत्वपूर्ण घोषणा की जानकारी देते हुए राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि यह निर्णय देशभक्त सैनिकों, गौरव सेनानियों और वीरांगनाओं के प्रति हमारा आदर प्रकट करने की एक विनम्र पहल है। RTDC के माध्यम से उन्हें राजस्थान की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और स्थापत्य विरासत का अनुभव सुलभ दरों पर मिलेगा।" दीया कुमारी ने कहा कि यह पहल डबल इंजन की सरकार द्वारा देशभक्ति और सम्मान के मूल्यों को सशक्त करने का प्रयास है। यह छूट न सिर्फ आर्थिक सहूलियत देती है, बल्कि सैनिक परिवारों को राजस्थान की विविधता और पर्यटन स्थलों से जोड़ने का अवसर भी प्रदान करती है।

Read more 19th May 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: ऑपरेशन सिंदूर पर संसदीय समिति को दी ब्रीफिंग, कहा— पाकिस्तान ने नहीं दिया परमाणु हमले का संकेत: विक्रम मिसरी

राष्ट्रीय न्यूज़: विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार को संसदीय समिति को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने इस दौरान परमाणु हमले का कोई संकेत नहीं दिया, और भारत-पाकिस्तान के बीच पारंपरिक रूप से ही संघर्ष होता रहा है। न्यूज़ एजेंसी PTI के अनुसार, मिसरी ने बताया कि सैन्य कार्रवाई को रोकने का फैसला दोनों देशों द्वारा सहमति से लिया गया था। विपक्षी सदस्यों ने इस पर सवाल उठाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प लगातार दावा कर रहे हैं कि उन्होंने और उनके प्रशासन ने युद्ध रोकवाने में भूमिका निभाई। बैठक के दौरान कुछ सांसदों ने यह भी पूछा कि क्या पाकिस्तान ने ऑपरेशन के दौरान चीनी तकनीकी प्लेटफॉर्म का सहारा लिया? इस पर विदेश सचिव ने जवाब दिया—“यह मायने नहीं रखता, भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस तबाह किए।” इस उच्चस्तरीय ब्रीफिंग में टीएमसी, कांग्रेस, AIMIM और भाजपा के प्रमुख सांसदों ने भाग लिया। प्रमुख उपस्थित नेताओं में कांग्रेस के शशि थरूर, राजीव शुक्ला, दीपेंद्र हुड्डा, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी, और बीजेपी की अपराजिता सारंगी व अरुण गोविल शामिल रहे। केंद्र सरकार ने हाल ही में 59 सदस्यों वाले 7 डेलिगेशन (विदेश दौरे ग्रुप) की घोषणा की है, जिनमें 51 नेता और 8 राजनयिक शामिल हैं। इन डेलिगेशन में NDA के 31 और अन्य दलों के 20 सदस्य शामिल हैं, जिनमें 3 कांग्रेस सांसद भी हैं। ये दल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्य देशों सहित कई वैश्विक मंचों पर ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का पक्ष रखेंगे। गौरतलब है कि भारत ने 10 मई को 23 मिनट तक चले ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था और उसके बाद पाकिस्तानी एयरबेसों को निशाना बनाया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर 10 मई की शाम 5 बजे हुआ, जिसकी जानकारी डोनाल्ड ट्रम्प ने X (पूर्व ट्विटर) पर साझा की।

Read more 20th May 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद संस्थानों के निदेशकों के वार्षिक सम्मेलन को किया संबोधित

राष्ट्रीय न्यूज़: सोमवार को नई दिल्ली पूसा परिसर में कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद संस्थानों के निदेशकों के वार्षिक सम्मेलन का आयोजन हुआ।सम्मेलन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने सहभागिता की।सम्मेलन के दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कृषि शिक्षा एवं कृषि विस्तार द्वारा खेती को कम लागत से अधिक लाभकारी बनाने, खाद्य सुरक्षा, किसानों की आय में वृद्धि, प्रति हेक्टेयर उत्पादकता, कृषि यंत्रीकरण, सौर ऊर्जा आधारित संरक्षण तकनीकों तथा प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए। अपने सम्बोधन में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में हमारे कृषि मंत्रालय द्वारा किसानों की समृद्धि के लिए लगातार अनेको प्रयास किये जा रहे है। ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ जिसमें विज्ञान को किसान से जोड़ना हमारे अन्नदाताओं और देश के लिए एक क्रांतिकारी पहल है। जैविक खेती, नई तकनीकों के उपयोग और कृषि में अनुसंधान बेहद जरूरी है और भविष्य की सतत और समृद्ध कृषि के लिए आवश्यक आधार भी हैं। सम्बोधन के बाद भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा अनुमोदित एक महत्वूर्ण पुस्तक 'खरीफ फसलों के लिए कृषि परामर्श' का भी विमोचन किया। साथ ही पूसा परिसर में पौधारोपण भी किया।

Read more 20th May 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! रसद विभाग द्वारा मंगलवार को की गई कार्यवाही में 14 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए।

New! अवैध रूप से निवासरत 03 बांग्लादेशी महिलाओं को किया डिटेन

New! दरगाह इलाके के खादिम मोहल्ला में लोगों ने बुर्का धारी युवक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले,

New! झाड़ियों में मिला किशोरी का लहूलुहान शव, चेहरा पत्थरों से कुचला..

New! यूसीसीआई की क्रिकेट प्रतियोगिता 24 से, अजय जडेजा भी आएंगे

New! आतंकवाद, राष्ट्रवाद और धर्म : समकालीन भारत की चुनौतियाँ विषय पर प्रबुद्धजन गोष्ठी का आयोजन  

New! अजयमेरु लेडीज़ सोशल सोसाइटी (ALSS) द्वारा नि:शुल्क शुद्ध जल सेवा कार्यक्रम आज हुआ समापन

New! साइबर ठगों द्वारा नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है, एक वारदात नसीराबाद रोड सात पीपली बालाजी मंदिर के सामने स्थित एसबीआई एटीएम पर घटित हुई

New! अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार संभाग मुख्यालय पर संविधान बचाओ के तहत दिया गया धरना,

New! पुष्कर तीर्थ नगरी में अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण धर्मशाला संस्थान पुष्कर की प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को शांति पूर्वक सम्पन्न हुए।